Realme 6 , 05/03/2020 को लांच हुआ था। इसके साथ Realme का एक और फ़ोन लांच किया गया था। ये फ़ोन काफी अच्छा है। Realme 6 का लोग बहुत बे सबरी से इंतजार कर रही थे। इस के प्रमुख विशेस्ता निचे है।
💻 display - 6.50 inch
👉 Processor - MediaTek Helio G90T
📷 Camera - 1. Rear camera 64MP+8MP+2MP+2MP
2. Front camera 16 MP
☛ Ram - 4GB/6GB/8GB
☛ Storage - 64GB/128GB
🔋 Battery - 4300mAh
🌐 OS - Android 10
इस में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फ़ोन के बैक आपको प्लास्टिक की बॉडी मिलती है जो गिलास की तरह साइन करती है इसके बैक पे आसानी से कट मार्क्स आ जाते है। आगे की तरफ आपको पंच होल वाली डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले पे गोरिला गिलास की प्रोटेक्शन मिलती है।
इस फ़ोन आपको 90 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है.
Realme 6 के बॉक्स में आपको 30 वोट का वूक चार्जर मिलता है जो आपके फ़ोन कुछ मिंटी में ही फुल्ली चार्ज कर देता है। ये फ़ोन दो कलर में आता है कॉमेट ब्लू और कॉमेट वाइट में। इसके बेस वेरिएंट की प्राइस 12 ,999 रुपय राखी गई है Realme की तरफ से। इसमें आपको फुल एचडी + डिस्प्ले मिलती है। लोगो को ये फ़ोन काफी पसंद आ रहे है। इसके दोनों ही कलर काफी अच्छे है जो की देखने में काफी सूंदर लग रहे है।
आप इस फ़ोन की स्टोरेज 256 GB तक बड़ा सकते है।
इस फ़ोन की एक बेकार चीस ये है की इसमें बहुत सरे थर्ड पार्टी एप्प आते है। ये फ़ोन Realme ui पे आता जो की एंड्राइड 10 पे है।
Realme 6 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 a / b / g / n / ac, GPS, ब्लूटूथ v5.00, USB टाइप- C, 3G और 4G शामिल हैं (भारत में कुछ LTE नेटवर्क द्वारा उपयोग किए गए बैंड 40 के लिए समर्थन के साथ) ) दोनों सिम कार्ड पर सक्रिय 4 जी के साथ।
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box .