Lithium ion और Lithium polymer battery को लेकर लोगो के दिमाग में बस एक ही सवाल की सवाल होता है की क्वोन सी Battery अच्छी है क्वोन सी बेकार है। लोग आधी अधूरी बात को जान के किसी भी Battery को बुरा भला कहने लगते है। आज मै आपको इन्ही दोनों टेक्नोलॉजी के बारे में बताने की कोसिस करूँगा। मेरी कोसिस ये है की आप इन दोनों टेक्नोलॉजी को अच्छे से समझे।
LITHIUM ION BATTERY
lithium ion battery की टेक्नोलॉजी पुरानी है। इसमें battery का shape fix होती है। इसमें ज्यादा तर battery का शेप रेक्टेंगुलर होता है। ये बैटरी भारी है। इस battery का out put कम होता है यह पे बैकअप की बात नहीं हो रही है। Lithium Battery house hold item में लगी होती ज्यादा तर जय से remaote , wall watch इत्य आदि। इन battery में ओवर चार्चिंग का है इसमें लिए इसमें अलग से प्रोटेक्शन दी जाती ताकि बैटरी को ओवर चार्जिंग पे कोई खतरा न हो।
LITHIUM POLYMER BATTERY
Lithium polymer battery की टेक्नोलॉजी नै है। इसमें battery का शेप फिक्स नहीं होता है। lithium polymer battery हलकी होती है क्युकी इसमें जेल का इस्तेमाल होता है। lithium polymer battery का out put ज्यादा होता है। इनकी पावर भी ज्यादा होती है। इसमें ओवर चार्जिंग का खतरा कम होता है। lithium polymer battery drone , fitnes band , इत्य आदि चीजों में इस्तेमाल होता है। ये battery पतली होती है। जेल के चलते इन battery में फ्लेक्स होता है। जो भी फ़ोन बेंड होते है उनमे यही battery use की जाती है।
मेरे हिसाब से आप लोगो को इस बात पे काम सोचना चाहिए की कौन सी battery टेक्नोलॉजी अच्छी दोनों ही अपनी- अपनी जगह सही है। वैसे भी आपको क्या फर्क पड़ता है की battery कौन सी टेक्नोलॉजी की है आपका काम तो उसी स्पीड से होगा जिस स्पीड से आप काम करते हो। फिर चाहे आपके डिवाइस में li -ion हो या फिर li -pol हो।
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box .