नमस्कार दोस्तों आज मै आप लोगो को कुछ ऐसी चीजे बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने इलेक्टोरिन्स डिवाइस की बैटरी को लंम्बे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे बिना किसी दिकत के। क्युकी बैटरी समय के साथ साथ वैसे परिडाम नहीं देती है जैसे वो पहले देती थी आज मै आपको यही बताऊंगा की आप अपने डिवाइस की बैटरी को कैसे लम्बे समय तक इस्तमल कर पाएंगे।
1 > अपने फ़ोन की या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को केवल ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करे किसी थर्ड पार्टी के चार्जर से चार्ज न करे चार्जर ख़राब होने पर उसी कंपनी का चार्जर ख़रीदे और इस्तेमाल करे। वरना आपका फ़ोन या दूसरी दूसरी चीज जिसको भी आप चार्ज कर रहे है वो गर्म भी हो सकता है क्युकी उसको वैसी पावर नहीं मिल रही है जैसी उसको ओरिजनल चार्जर से मिलती थी चार्ज करते वक्त ,एक खतरा ये भी है की आप का डिवाइस फट भी सकता है थर्ड पार्ट चार्जर का इस्तेमाल करने से। इसी लिए हमेश अपने डिवाइस को ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करे।
2 > जब भी अपने फ़ोन को चार्ज करने जाये तो उसका बैक केस निकल दे फिर चार्ज करे क्युकी बैक केस लगा के चार्ज करने पर बैटरी अधिक गर्म होती है जिस के कार्ड़ उसकी लाइफ कम हो जाती है। बैक केस निकाल देने से बैटरी कम गर्म होती है।
3 > अपने फ़ोन को कभी भी ओवर चार्ज ना करे। फ़ोन को कभी भी रात में सोते वक्त चार्जिंग में न लगाए क्युकी फ़ोन ओवर चार्ज हो जाता है जिस से फ़ोन फट भी सकता है सिर्फ रात में ही नहीं बल्कि कभी भी सोते समय फ़ोन को चार्जिंग में न लगाए। अपने फ़ोन की बैटरी को कभी भी 20 % से निचे न आने दे आपकी बैटरी जब 25 % पे हो तो तभी चार्जिंग पे लगा दीजिये वरना बैटरी जितने लम्बे समय तक चार्ज होगी उसपे उतना ही लोड पड़ेगा और बैटरी लाइफ भी कम होने लगती है।
4 > फ़ोन को बार बार चार्ज न करे कई लोग ऐसे है जो 50 % बैटरी होते ही चार्जिंग में फ़ोन लगा देते है ऐसा नहीं करना है बैटरी को अभी और भी उसे कर सकते है बैटरी जब तक 25 % या 30 % पे तभी उसको चार्जिंग पे लगाए। बार बार चार्जिंग करने से बैटरी की लाइफ कम होने लगती। अपने फ़ोन को ज्यादा से ज्यादा दिन में सिर्फ दो बार ही चार्ज करे।
5 > कई थर्ड पार्टी एप ऐसी है जो दवा करती है की आपके फ़ोन की बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करेंगे ऐसे एप से बच के रहना है क्युकी ये एप आपकी बैटरी को बैकग्राउंड में रन करके ड्रेन करती है और कई एप तो आपके डाटा भी लिक कर सकते है इसी लिए ऐसे एप को अनइंस्टाल कर देना चाहिए।
Nice information,thanks
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box .