नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है 5G  के बारे में जय से ये भारत में कब आएगा और कोनसा बैंड भारत में आएगा , सस्ते 5G मोबाइल भारत में कब देखने को मिलेंग।

5G के एक नहीं मल्टीपल वैरिएंट्स आने वाले है।  सब में थोड़ा थोड़ा अंतर होगा। 5G के तीन बैंड होंगे पहले लौ बंद होगा दूसरा मिड बैंड होगा और तीसरा हाई बैंड होगा। लो बैंड 600MHZ  से 900MHZ तक चलता है और मिड बैंड  2.5 GH   से 4.2  GH  तक चलता है और हाई बैंड  24 GH  से  40 GH  तक चलता है।





लो बैंड एक तरीके से अपग्रेड वर्शन होगा 4G नेटवर्क का उसी को इस्तेमाल करके इस्तेमाल किया जायेगा और आप लोग 4G से 15 % से 20 % ज्यादा स्पीड देखने को मिलेगी।  हाई बैंड की बात करे तो इसमें आपको स्पीड अच्छी देखने को मिलेगी लेकिन कवरेज छेत्र काम छोटा होगा और अगर  आपके नेटवर्क  बिच कोई इंसान आ जाए ,बारिश  हो जाएं  इत्य  आदि तो स्पीड काम हो जाये गी इसको प्रैक्टिकली इम्प्लीमेंट करना अभी आसान नहीं है ।  ये टेक्नोलॉजी अभी कुछ देशो के कुछ ही छेत्रो में में देखने को मिलता है। मिड बैंड ये बंद लो और हाई बैंड के बिच का बैंड है इसको प्रैक्टिकली इम्प्लीमेंट करना आसान है।  करंट 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करके इस्तेमाल में लिया जा सकता है  यह पे आपको 4G  के मुताबिक स्ट्रेंथ काम देखने को मिलेगी लेकिन स्पीड ज्यादा मिलेगी।



इसके साथ ही आपको दो अलग 5G  नेटवर्क देखने को मिलते है। NSA और SA ये तीनो बैंड के 5G  के लिए एप्लीकेबल होता है।  SA का मतलब एक टावर जो सिर्फ 5G  प्रोवाइड करेगा और 5G फ़ोन्स को ही कैच करेगा  वही दूसरी और बात करे की NSA  तो इसमें 4G टावर तो अपग्रेड करके 5G प्रोवाइड के लिए तैयार किया जाता  है जिस से  टावर 4G के साथ साथ 5G  भी प्रोवाइड करेगा लेकिन NSA टाइप्स के टावर में स्पीड थोड़ी कम देखने को मिलेगी SA टाइप्स के मुताबिक क्युकी SA टावर केवल 5G ही प्रोवाइड कर रहे है लेकिन NSA 4G और 5G  दोनों प्रोवाइड कर रहा है।



अगर बात करे भारत की भारत में कब 5G  आएगा तो अभी कुछ कह नहीं सकते लेकिन 5G  का ट्राइल  भारत में  शुरू होने वाला है तो हो सकता है की भारत में हमें 5G  अगले साल के जून जुलाई के महीने में देखने को मिले  और   भारत में सस्ते 5G  फ़ोन तभी आएंगे जब पता ब्रांड को की भारत में कोण से बैंड का 5G  नेटवर्क भारत में आने वाला है फिर भी कई लोग कह रहे है की भारत में मिड बैंड  वाला 5G  नेटवर्क आएगा। कई कंपनी भारत में सस्ते 5G  फ़ोन्स लेन की प्लानिंग कर रहे है।



Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box .

Previous Post Next Post